PM Internship Scheme 2024:देश में एक करोड़ युवाओं को रोजगार के योग्य बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 3 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप (पीएम इंटर्नशिप योजना) की शुरुआत कर दी है | सरकारी योजना के तहत चयनित युवाओं को वित्तीय सहायता के लिए हर महीने ₹5000/- की राशि देगीऔर भी बहुत कुछ इसके फायदे भी मिलेंगे सभी विद्यार्थी को जिसको लेकर आज के इस लेख में हम आपके संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक से बताएंगे |
PM Internship Scheme 2024:इसके अलावा उन्हें इंटर्नशिप ज्वाइन करने को लेकर अलग से ₹6000 सहायता के रूप में दी जाएगी | यह इंटर्नशिप 12 महीने के लिए होगी और इसका 12 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जाएगा | अगर आप भी इसका लाभ लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ,ताकि आपको मैं पूरी जानकारी बता सकूं जैसे इसके लिए कैसे आवेदन करना है, क्या इसके लिए योग्यता है ,इत्यादि सभी जानकारीविस्तार पूर्वक से बताएंगे |
PM Internship Scheme 2024:Overview
Article Name
PM Internship Scheme 2024
Article Type
Scheme/Yojana
Benificary
Govt. Of India
Scheme Type
Intership Program
Intership Time
12 Month
Intership Scheme Years
(2024-25)
Official Website
https://pminternship.mca.gov.in/login/
PM Internship Scheme/Yojana क्या है ?
देश में एक करोड़ युवाओं को रोजगार के योग्य बनाने के लिए केंद्र सरकार ने 3 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की है | खास बात यह है कि इस योजना में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने ₹5000 की राशि दी जाएगी इसके अलावा उन्हें इंटर्नशिप ज्वाइन करने के बाद ₹6000 की राशि दी जाएगी | एवं इस इंटर्नशिप के बहुत सारे फायदे हैं जो आपके करियर में मजबूती लाने का काम करेगा | और यह इंटर्नशिप पूरे 12 महीने के लिए होगी जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर 2024 से शुरू हो जाएगा | इस इंटर्नशिप में आप भी भाग ले सकते हैं और अपना करियर को ऊंचाई तक ले जा सकते हैं |
PM Internship Scheme 2024 का लाभ
PM Internship Scheme 2024:पीएम इंटर्नशिपपोर्टल के माध्यम सेबहुत सारी भागीदार कंपनियां इंटर्नशिप के अवसर प्रदान कर सकती है इस इंटर्नशिप स्कीम से बहुत सारी कंपनियां(500) जुड़ भी चुकी है और इस इंटर्नशिप के चयनित अभ्यर्थियों को सरकार की तरफ से 4500 रुपए सीधे चयनित उम्मीदवार के बैंक खाते में डालेगा जबकि ₹500 कंपनी अपने कार कोर्स से भुगतान करेगी इस इंटर्नशिप के मदद से चयनित अभ्यर्थियों के खाते में सीधे 5000 रुपए का भुगतान किया जाएगा |
PM Internship Scheme 2024 महत्वपूर्ण तिथि
Events
Dates
योजना की शुरुआत
03 अक्टूबर 2024
पहले चरण के लिए आवेदन
12 से 25 अक्टूबर 2024
आवेदन की कीस्क्रुटनी
26 अक्टूबर 2024
कंपनियांके द्वारा उम्मीदवारों का चयन
27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी के इंटर्नशिप ऑफरस्वीकार करने की तिथि
8 से 15 नवंबर 2024
उम्मीदवार का चयनित के बाद इंटर्नशिप शुरू होने की तिथि
2 दिसंबर 2024
PM Internship Scheme 2024 के लिए पात्रता
पूर्व में आप कोई भी नौकरी नहीं कर रहे , और आपकी उम्र 21 साल से 24 साल के बीच में होना चाहिए |
ऑनलाइन या डिस्टेंस एजुकेशन प्रोग्राम से जुड़े हुए अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं |
जिन उम्मीदवारों ने हाई स्कूल , उच्च माध्यमिक स्कूल से परीक्षा पास की है, ITI का सर्टिफिकेट है,पॉलिटेक्निक संस्था से डिप्लोमा है या, BA, BSC , BBA , B.PHARMA,जैसे डिग्री के साथ स्नातक भी अगर आपके पास है, तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं |
उम्मीदवार के परिवार में किसी सदस्य की वार्षिक आय (2023-24) में ₹800000 से अधिक नहीं होने चाहिए |
PM Internship Scheme 2024 कंपनियों के लिए जरूरी बातें ?
तीन कंपनी ने मिलकर 1,077 लोगों को ट्रेनिंग देने के लिए पेशकशकी है |
यह कंपनियांओलंपिक फॉर्मास्युटिकल्स महिंद्राएंड महिंद्रा और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस है |
रजिस्टर करने वाले कंपनियों के लिए एक अलग से पोर्टल पर डैशबोर्ड बनाया गया है |
उसे डैशबोर्ड पर कंपनियां अपने इंटर्नशिप के अवसर के लिए स्थान, काम का स्वरूप, आवश्यक योग्यता, और प्रदान की जाने वाली किसी भी सुविधा का विवरण डाल सकती है |
How To Apply PM Internship Scheme 2024
पीएम इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन कैसे करें ?
योग्य उम्मीदवार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैंव हां पर उनके विवरण का इस्तेमाल बायोडाटा या रिज्यूम बनाने के लिए किया जाएगा |
उम्मीदवार अपने पसंदीदा क्षेत्र मेंभूमिका और स्थानका चयन करते हुएप्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं |
पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल www.pminternship.mca.gov.inके माध्यम से किया जाएगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है
उम्मीदवार आवेदन करने के बाद चयनितउम्मीदवारों को कंपनियों के तरफ से इंटर्नशिप ऑफर स्वीकार करने के लिए ऑफर आएगा जिसकी एक अपनी तिथि समय सीमा निर्धारित होगी जो कि ऊपर आपको बताया गया है |
इस इंटर्नशिपयोजना में चयनित युवाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा भी कर करवाया जाएगा |
और इस बीमाके लिए प्रीमियम राशि का भुगतान सरकार करेगी |
और इस इंटर्नशिप योजना के तहत कंपनियां भी चयनित उम्मीदवारों को अलग से दुर्घटना बीमा उपलब्ध कर सकती है |
Er. Bittu Rathor is a Passionate Blogger With a Deep Interest in Providing The Latest information on Jobs, Education, Scholarships, and Government Schemes. His Mission is to Empower His Readers With The Knowledge They Need to Achieve Their Goals And Lead Fulfilling Lives.