Bihar Paramedical Counselling 2025:-नमस्कार दोस्तों अगर आप बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB), पटना द्वारा आयोजित जैसे PM (पैरामेडिकल इंटरमीडिएट लेव(BCECEB) द्वारा आयोजित इस काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को विभिन्न पैरामेडिकल संस्थानों में सीटें आवंटित की जाती हैं,यह प्रक्रिया उन छात्र-छात्राओं के लिए है, जिन्होंने DCECE 2025 परीक्षा (PM/PMM) उत्तीर्ण की है और अब बिहार के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त निजी संस्थानो में दाखिला लेना चाहते हैं|
इस लेख के माध्यम से हम आपको काउंसलिंग के बारे में बताएंगे काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन है—रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग, फीस भुगतान, दस्तावेज अपलोड, और सीट अलॉटमेंट ऑनलाइन माध्यम से किए जाते हैं,सभी महत्वपूर्ण जानकारी और आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से समझाएंगे।
Bihar Paramedical Counselling 2025:>>Overview
प्रक्रिया का नाम | बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग 2025 |
आयोजन संस्थान | BCECEB, पटना |
पाठ्यक्रम | PM (Intermediate Level), PMM (Matric Level) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
काउंसलिंग प्रारंभ होने की तारीख | 14 जुलाई 2025 |
काउंसलिंग अंतिम तारीख | 20 जुलाई 2025 |
आधिकारिक वेबसाइट | bceceboard.bihar.gov.in |
Bihar Paramedical Counselling 2025:>>क्या है?
बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग 2025 (DCECE–PM/PMM) एक ऑनलाइन सीट आवंटन प्रक्रिया है जिसे Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB), पटना द्वारा संचालित किया जाता है। इसका उद्देश्य बिहार के विभिन्न सरकारी एवं निजी पैरामेडिकल संस्थानों में Diploma in Paramedical (Intermediate – PM) एवं PMM (Matric-level) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु योग्य उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर सीट आवंटित करना है ।
Bihar Paramedical Counselling 2025:>>महत्वपूर्ण तिथियां
बिहार पैरामेडिकल काउंसलिंग 2025 (DCECE PM/PMM) की महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates) नीचे दी गई हैं। ये तिथियां BCECEB (बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड) द्वारा निर्धारित की जाती हैं।
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि | 07/07/2025 |
Seat Matrix posting on website |
10.07.2025 |
पंजीकरण एवं चॉइस फिलिंग होने की तिथि | 14/07/2025 |
चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि | 20/07/2025 |
प्रथम राउंड सीट अलॉटमेंट होने की तिथि & Download | 28/07/2025 To 05/08/2025 |
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (1st राउंड) होने की तिथि | 30/07/2025 To 05/08/2025 |