Bihar Land Survey 2024-मौखिक रूप से हुआ जमीन का बंटवारा नहीं चलेगा , फिर पिता की हो गई मृत्यु; कैसे होगा सर्वे? देखें संपूर्ण जानकारी यहां से ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Land Survey 2024 : अगर बंटवारा नहीं हुआ तो भी सर्वे में शामिल हो सकेंगे, परिवार के सदस्यों का संयुक्त खतियान बनेगा जमीन सर्वे में पारिवारिक बंटवारा नहीं होने पर भी लोग शामिल हो सकते हैं।  बिहार में फिलहाल जमीन सर्वे को तीन महीने तक रोक दिया गया है। मगर, ये बात सत्य है कि सरकार के इस कदम से जमीनी विवाद पर काफी हद तक रोक लगेगी। इसके अलावा जमीन के वास्तविक मालिक का भी पता चल सकेगा। अब तक जो नियम है उसके मुताबिक मौखिक बंटवारा मान्य नहीं है।

Bihar Land Survey 2024

Bihar Land Survey 2024 : बिहार में जमीन सर्वे के दौरान, अगर किसी ज़मीन का बंटवारा मौखिक तौर पर हुआ है, तो उसे मान्यता नहीं मिलेगी. जमीन सर्वे के दौरान, ज़मीन के असली मालिक को अपने कागज़ात दिखाने होते हैं. अगर किसी के पास ज़मीन का बंटवारा मौखिक तौर पर हुआ है, तो उसेर्वे के दौरान दिक्कत हो सकती है

READ MORE  UP Police Answer Key 2024-(OUT) Download Link-For 60244 Post | UP Police Constable Answer Key 2024

Bihar Land Survey 2024

राजस्व कर्मचारी जमीन सर्वे :  तीन महीने तक के लिए टाल दिया गया है।

Bihar Land Survey 2024 :-बिहार में जमीन सर्वे फिलहाल तीन महीने तक के लिए टाल दिया गया है। जो लोग सोच रहे है कि सर्वे बंद हो गया है लेकिन बंद नहीं हुआ है आपलोग अपना दस्तावेज तैयार कर सर्वे का ऑनलाइन करवाइए  रैयतों को कागज जुटाने की मोहलत दी गई है। सर्वे को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।  इसको लेकर सरकार ने साफ कह  दिया है कि मौखिक रूप से किया गया कोई भी बंटवारा मान्य नहीं है। सर्वे के दौरान हर हाल में जमीन के कागजात दिखाने होंगे। सरकार ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते जमीनी विवाद पर अंकुश लगाने के लिए भूमि सर्वेक्षण करा रही है।

Bihar Land Survey 2024

राजस्व कर्मचारी : जमीन सर्वे से कम होंगे विवाद

Bihar Land Survey 2024 ;-जमीन सर्वे से उसके असली हकदार का पता चल जाएगा। जमीन की बढ़ती कीमतों के कारण ग्रामीण क्षेत्र में 90 प्रतिशत विवाद भूमि की वजह से ही है। इसके चलते कभी-कभी छोटा-मोटा विवाद भी बड़ा रूप ले लेता है। इसका सीधा असर कानून-व्यवस्था पर भी पड़ता है। यही वजह है कि सरकार जमीन के असली मालिक को हक दिलाना चाहती है। सरकार का भूमि सर्वेक्षण के पीछे यह भी मकसद है कि जमीन को लेकर लोगों के बीच होने वाले झगड़े को खत्म करना।
READ MORE  Jharkhand Utpad Sipahi Physical Date हुआ जारी | Jharkhand Utpad Sipahi Admit Card ,20 अगस्त से होगा दौड़ |

Bihar Land Survey 2024

राजस्व कर्मचारी एवं भूमि सुधार: सरकारी जमीन का अलग खुलेगा खतियान

Bihar Land Survey 2024 :-अगर बंटवारा नहीं हुआ तो भी सर्वे में शामिल हो सकेंगे  सर्वे के दौरान सरकारी जमीन का अलग खतियान खुलेगा। इसके लिए सर्वे कार्यालयों के अधिकारियों ने अंचलाधिकारी विभागों से जमीन की सूची मांगी है। सरकारी जमीन में विभागीय जमीन के अलावे गैर मजरूआ आम और खास, खसरे, भूदान आदि शामिल हैं। सर्वे कार्य में किसी तरह की समस्या होने पर आम लोग राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के टॉल फ्री नंबर 18003456215 पर फोन कर सकेंगे। शिकायतों का समाधान किया एगा।

Bihar Land Survey 2024

राजस्व एवं भूमि सुधार : सिर्फ और सिर्फ कागज देखेंगे

Bihar Land Survey 2024 ‘-सर्वे करने वाले अधिकारी सिर्फ और सिर्फ कागजों को ही मानेंगे। अगर, किसी जमीन का मौखिक बंटवारा हुआ है और अभिभावक की मृत्यु हो गई है तो राजस्व अधिकारी उस जमीन को उसके सभी बेटों के नाम कर देंगे। इसलिए ये आवश्यक है कि जमीन के बंटवारा का लिखित दस्तावेज बनाया जाए।

Bihar Survey 2024 :– दोस्तों आपके लिए एक सूचना है अगर आप भी भारत के नागरिक है तो आपको हमारे Telegram Channelको जरूर ज्वाइन करना चाहिए क्योंकि भारत में जितने भी सरकारी जॉब या कोई और जॉब या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना किसी भी प्रकार की अपडेट सभी आपको टेलीग्राम के माध्यम से आसान भाषा में दी जाती है और वेबसाइट के भी माध्यम से दी जाती है तो आप चाहे तोTelegram Channel को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ज्वाइन कर सकते हैं.

निष्कर्ष:-

दोस्तों आज के इस हिंदी लेख के माध्यम से हम आप को Bihar Survey 2024 के बारे में सभी जानकारी विस्तारपूर्वक बताएं हैं तो उम्मीद करता हूँ कि आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ज्यादा पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तों में ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजियेगा ।

READ MORE  YIL Recruitment Online Apply 2024-3883 Post Yantra India Limited (YIL) Apprentice Recruitment 2024 All Details Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top