Bihar Labour Card Apply Online 2024-Registration बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे | यहां से देखें पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Labour Card Apply Online 2024:नमस्कार दोस्तों अगर आप भी  बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग द्वारा बिहार लेबर कार्ड बनवाकर इसका लाभ ले सकते हैं। निर्माण श्रमिकों के लिए Labour Card बनाने की योजना चला रहा है। इस योजना का नाम Bihar Labour Card Yojna है। जिसके अंतर्गत वैसे सभी व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं तो आप सभी बिहार लेबर कार्ड के अंतर्गत बनवाकर इसका लाभ ले सकते हैं।

Labour Card Apply Online 2024
Labour Card Apply Online 2024

Labour Card Online Apply 2024: इस योजना के तहत Labour Card धारकों को ₹1000 प्रतिमा सीधे बैंक खाते में दी जाती है इसके अंतर्गत आवेदन करने हेतु Department of Labour Resources के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध कराई गई है।अब श्रमिक बिहार श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस योजना के लाभ के साथ-साथ बिहार श्रमिक कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं इसकी जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है। Labour Card Online Apply के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

READ MORE  Delhi Police Finger Print Expert Recruitment 2024-दिल्ली पुलिस फिंगर प्रिंट Expert के पदों पर आई नई भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Labour Card Apply Online 2024:-Overviews

Article Name Bihar Labour Card Online Apply 2024: बिहार लेबर कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Post Type Sarkari Yojana/ Government Scheme/ सरकारी योजना
Department श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार
Official Website Click Here
Apply Mode Online
Check Application Status Online
Who is Eligible Bihar Building Contraction Workers
Benefits सभी श्रमिक मजदूरो को आर्थिक सहायता प्रदान करना
Short Info.. Labour Card Online Apply 2024- बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग राज्य के निर्माण श्रमिकों के लिए Labour Card बनाने की योजना चला रहा है। इस योजना का नाम Bihar Labour Card Yojna है। जिसके अंतर्गत वैसे सभी व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं तो आप सभी बिहार लेबर कार्ड के अंतर्गत बनवाकर इसका लाभ ले सकते हैं। 

बिहार Labour Card योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा भवन निर्माण से जुड़े मदूरों को श्रम संसाधन विभाग बिहार श्रमिक कार्ड जारी करता है। बिहार सरकार भवन निर्माण कार्य के साथ-साथ श्रमिक कार्ड धारकों को कई योजनाओं का लाभ भी प्रदान करती है। 

READ MORE  Bihar Police New Vacancy 2024-Eligibility, Syllabus, Age Limit यहां से देखें पूरी जानकारी ,78000 नए पदों पर होगी पुलिस में बहाली | नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान

Bihar Labour Card योजना क्या है 

यह योजना बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत वैसे सभी व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं तो आप सभी बिहार लेबर कार्ड के अंतर्गत बनवाकर इसका लाभ ले सकते हैं।  संसाधन विभाग बिहार श्रमिक कार्ड जारी करता है। यह कार्ड उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो दैनिक मजदूरी करते हैं जैसे राजमिस्त्री, बढ़ई, लोहार, पेंटर, मजदूर या किसी भी प्रकार के मजदूर, वे सभी लोग श्रमिक के अंतर्गत आते हैं.

Bihar Labour Card Benefits-
  • लेबर कार्ड धारकों को बिहार सरकार द्वारा भवन निर्माण कार्य के साथ-साथ कई योजनाओं का लाभ भी मिलता है। जिसके साथ लेबर कार्ड बनाकर आप हर महीने ₹1000 की राशि प्राप्त कर सकते हैं
  •  बिहार राज्य के लेबर कार्ड धारकों को  बिहार सरकार द्वारा उनके कार्य के अनुसार काम मिलता है। जब भी कोई मजदूर काम करता है तो उसे श्रम संसाधन विभाग की ओर से 290 रुपये दैनिक मजदूरी भी दी जाती है.
  • इसके लिए आपको सरकारी निर्माण के कार्य में कार्य करना होगा अगर आपका 3 वर्ष लेबर कार्ड बनाने के बाद पूर्ण हो जाता है तो आपकी पुत्री की शादी में बिहार सरकार के अंतर्गत ₹50000 की राशि अंतरराष्ट्रीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत दिया जाएगा।
READ MORE  Magadh University 2nd Semester Admit Card 2023-27 Download Link | इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड |

Labour Card Apply Online 2024: Eligibility Criteria

  • मजदूर बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • मजदूर का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • चालू ईमेल आईडी
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • परिवार के सभी सदस्यों का नाम
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • योग्य प्रमाण पत्र
  • मजदूर भवन निर्माण से सबंधित कार्य करता हो
  • मजदूर का उम्र 18 से अधिक होनी चाहिए

Labour Card Apply Online 2024:-Work List-

S. N. Works
1 भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में सग्लन अकुशल कोटि के कामगार
2 राजमिस्त्री
3 राजमिस्त्री का हेल्पर
4 बढई
5 लोहार
6 पेंटर
7 भवन में बिजली एवं सग्लन कार्य करने वाला इलेक्ट्रीशियन
8 भवन में फर्श/ फ्लोर टाइल्स का काम करने वाले मिस्त्री तथा उसके सहायक
9 सेटरिंग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले
10 गेट ग्रील एवं बिल्डिंग का कार्य करने वाले
11 कंक्रीट मिश्रण करने वाले/ कंक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले तथा कंक्रीट मिक्स ढ़ोने वाले
12 महिला कामगार जो सीमेंट मिक्स धोने का कार्य करती है
13 रोलर चालक सड़क पुल एवं बांध निर्माण कार्य में लगे मजदूर
14 सड़क पुल बांध भवन निर्माण कार्य में विभिन्न आधुनिक यंत्र को चलाने वाले मजदूर
15 बांध पुल सड़क या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
16 भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले प्लंबर/ फिटर इत्यादि
17 ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य में लगे मजदूर
18 बिहार सरकार रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे और कुशल अस्थाई कामगार
19 मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत (बागवानी एवं वानिकी को छोड़कर) उपरोक्त सभी कार्य दृष्टआयुक्त है इसमें बढ़ोतरी हो सकती है
How to Apply Bihar Labour Card Online Apply 2024

श्रम संसाधन विभाग के द्वारा लेबर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए आवेदन कर सकते हैं जो कुछ इस प्रकार से है –

सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट bocwbihar.gov.in पर जाएं

इसके  बाद आपको Apply for New Registration का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करें

Labour Card Apply Online 2024-Important Links
 Online Apply Click Here>>>
Check Application Status Click Here>>>
Labour Card Download Click Here>>>
Home Click Here>>>
Image/Signature Resize Now Click Here>>>
Official Official  Click Here>>>  
Join Telegram Click Here>>>
Join WhatsApp
Click Here>>>

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top