Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025: बिहार सरकार ने 2025 में नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक (Civil Defence Volunteer) के पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यह पहल भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से की गई है,
Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025: बिहार सरकार ने आपदा की स्थिति से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा कोर (Civil Defence) वॉलंटियर्स की भर्ती शुरू कर दी है। इसमें शामिल होकर युवा न केवल देशसेवा कर सकते हैं, बल्कि आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में भी अपना योगदान देना चाहते हैं। इस भर्ती के तहत वालंटियरों को मासिक 5000 रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा।
Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025: Overview
Name of Article | Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025 |
Type of Article | Latest Job |
Post Name | Civil Defence Volunteer |
Apply Mode | Online |
Official website | mybharat.gov.in/pages/ny_corps |
Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025
वर्तमान में भारत और पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव और बदलते मौसमीय खतरों के बीच बिहार सरकार, ने नागरिक सुरक्षा वॉलंटियरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।
आपदा प्रबंधन को सशक्त बनाने जैसे बाढ़, भूकंप और अन्य आपदाओं के दौरान ये वॉलंटियर्स राहत और बचाव कार्यों प्रभावी ढंग से कर सकें। यह भर्ती बिहार के सभी 534 प्रखंडों में, प्रत्येक प्रखंड से 2 वॉलंटियरों के चयन के आधार पर की जाएगी।
Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025: Post Details
बिहार सरकार ने आपदा की स्थिति से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा कोर (Civil Defence) वॉलंटियर्स की भर्ती शुरू कर दी है।यह कदम आपदा प्रबंधन को सशक्त करने के लिए उठाया गया है|यह भर्ती बिहार के सभी 534 प्रखंडों में 2-2 वालंटियरों की संख्या के अनुसार की जाएगी।
पद का नाम | प्रखंड संख्या | कुल पद |
Civil Defence Volunteer | 534 | 1028 |
Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025: Important Date
बिहार सिविल डिफेंस वॉलंटियर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 21 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Events | Details |
App;y Start Date | 22 May 2025 |
Apply Last Dare | 21 June |
Apply Mode | Online |
Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025: Quallification
बिहार सिविल डिफेंस वॉलंटियर वैकेंसी 2025 मे अप्लाई करने के लिए सभी आवेदक कम से कम 10वीं पास होने चाहिए।
आयु सीमा :-
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 29 वर्ष (1 अप्रैल 2025 तक)
- जन्म तिथि सीमा: 1 अप्रैल 1996 से 31 मार्च 2007 के बीच होनी चाहिए
- अन्य पात्रता: नियमित रूप से पढ़ाई कर रहे छात्र आवेदन नहीं कर सकते।
- प्राथमिकता: एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एवं गाइड, आपदा मित्र जैसे संगठनों से जुड़े युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025: Application Fee
- किसी भी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क नहीं है।
- आवेदन के लिए आधार कार्ड, ईमेल आईडी, और मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
- आवेदन के बाद एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी, जिसका ध्यान रखना जरूरी है।
Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025: Selection Process
- कोई परीक्षा नहीं, केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा।
- चयनित उम्मीदवारों को ईमेल और मोबाइल पर इंटरव्यू के बारे में सूचित किया जाएगा।
- इंटरव्यू के समय सभी आवश्यक दस्तावेज, फोटोकॉपी और पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा।
Click Here to Join Dreamtojob Telegram Group
Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025: दोस्तों आपके लिए एक सूचना है अगर आप भी भारत के नागरिक है तो आपको हमारे Telegram Channel को जरूर ज्वाइन करना चाहिए क्योंकि भारत में जितने भी सरकारी जॉब या कोई और जॉब या किसी भी प्रकार की सरकारी योजना किसी भी प्रकार की अपडेट सभी आपको टेलीग्राम के माध्यम से आसान भाषा में दी जाती है और वेबसाइट के भी माध्यम से दी जाती है तो आप चाहे तो Telegram Channel को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ज्वाइन कर सकते हैं |
How to Apply Online Bihar Civil Defence Volunteer Vacancy 2025
सभी अभ्यर्थी जो कि, बिहार सिविल डिफेंस वॉलंटियर वैकेंसी 2025 मे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जोे कि, इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले आपको Bihar Civil Defence की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
- वेबसाइट पर जाकर हालिया रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें ताकि सभी जरूरी जानकारियां समझ में आ जाएं।
- नोटिफिकेशन में दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खोलें।
- आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता आदि सही-सही भरें।
- शैक्षिक योग्यता और अन्य आवश्यक जानकारी भी फॉर्म में भरें।
- आवेदन के साथ अपनी हाल की पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- यदि आवेदन शुल्क देना हो तो वह ऑनलाइन भुगतान करें, अन्यथा शुल्क मुक्त आवेदन भी हो सकता है।
- सारी जानकारी सही भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें।
- आवेदन सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट जरूर निकाल लें, जो आगे के लिए जरूरी होगा।
Important Link
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Read More Update
- Bank Of Baroda Office Assistant Vacancy 2025:Apply Online For 500 Post All Details Here
- BSSC Laboratory Assistant Vacancy 2025:बिहार कर्मचारी चयन आयोग, ने प्रयोगशाला सहायक के नई भर्ती यहां से देखें पूरी जानकारी
- BPSSC Range Officer Forest Recruitment 2025:Apply Online Form All Details Here
- Bihar SSC Field Assistant Vacancy 2025: Apply Online for 201 Posts Salary, Eligibility, Last Date & Full Notification Here
- Rajasthan Police Constable Recruitment 2025:Apply Online For 8148 Post नोटिफिकेशन जारी, पूरी जानकारी
- BSSC Statistical Officer Recruitment 2025 [682 Post] BSSC Block / Sub Statistical Officer Vacancy 2025 All Details Here
- UP Police Constable Vacancy 2025:[19220 Post] Apply Online Notification Soon All Details Here
- UP Police SI New Vacancy 2025:[4543 Post] Apply Online Notification Soon All Details Here
- Bihar Home Guard Recruitment 2025:Apply Online For 15000 Post Official Notification Out,यहां से करें आवेदन,देखे सभी जानकारी
- Indian Navy Agniveer SSR / MR Online Form 2025:Online Form Apply Online All Details Here