Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024: (Re-Apply): मुख्यमंत्री बालिका इंटर प्रोत्साहन योजना ₹25000 दुबारा शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024: नमस्कार छात्राएं यदि आप बिहार बोर्ड से इंटर पास कर चुके हैं,और इंटर पास स्कॉलरशिप के अंतर्गत जो आप लोगों को प्रोत्साहन Bihar Board Inter राशि के रूप में दी जाती है उनका लाभ नहीं लिए है या किसी भी कारण वर्ष आप ऑनलाइBihar Board Inter न आवेदन नहीं कर पाए थे उनके लिए फिर से आवेदन करने का मौका दिया गया है मैं आपको स्क्लोरशिप से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे इसीलिए आप हमारे साथ अंत तक बने रहें ।।

Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024: (Re-Apply): मुख्यमंत्री बालिका इंटर प्रोत्साहन योजना ₹25000 दुबारा शुरूBihar Board Inter

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024:Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024: जो विधार्थी 2022/2023/2024 तक के पास हुए विधार्थी स्कालरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए थे तो अब वह 20 दिसम्बर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके बारें में सभी जानकारी पको निचे विस्तार से बताई गई है.

Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024: Overviews

Article Name Bihar Board Inter Pass Scholarship 
Article Type. Sarkari Yojana/ Scholarhip 
Scheme Name. बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन योजना
Board Name. Bihar School Examination Board Patna
Departments. Education Department – Government of Bihar
Official Website. https://medhasoft.bih.nic.in/
Class. Inter(I.A/I.S.C/I.COM)
Scholarship Amount. Rs. 25,000
Passing Year. 2022/2023/2024
Apply Mode. Online
Online Apply Start. Already Started
Apply Last Date. 20 December 2024

बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि क्या है?

यह योजना बिहार सरकार द्वारा बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उदेश्य से किया गया है.इस योजना के तहत बिहार राज्य के निवासी सभी जाति के छात्राओं को इंटर  में उत्तीर्ण फर्स्ट सेकंड या थर्ड किसी से भी पास हो उन्हें प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 हजार की आर्थिक सहायता दिए जाते हैं।

इस  योजना का लाभ लेने के लिए सभी इंटर पास बालिकाओं को ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य है,जिसके पश्चात् आपके द्वारा दिए गए खाते में प्रोत्साहन राशी भेजी जाएगी|

Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024: Important Dates

Events Date
Online Apply Start Date 19 November, 2024
Online Apply start Date 20 December, 2024

Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024: Important Documents

इंटरपास स्कॉलरशिप के अंतर्गत आवेदन करने हेतु नीचे बताई गई सभी दस्तावेजों को आपको तैयार रखना होगा जो कि निम्न प्रकार से दी गई है 

  • आधार कार्ड 
  • इंटर अंक प्रमाण पत्र 
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • बैंक IFSC कोड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • इत्यादि|

Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024: (किनको मिलेगा स्कॉलरशिप)

इस योजना का लाभ सभी वर्ग की लड़कियों को मिलता है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की का अविवाहित होना जरूरी है।
एक परिवार की केवल दो बेटियां ही इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।

How To Apply Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024

स्कॉलरशिप में आवेदन करना चाहते हैं,  तो नीचे बताइए स्टेप को फॉलो करके आप आसानी पूर्वक अपने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं,

Step – 1

इंटर पास स्कॉलरशिप में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको के ऑफिसियल वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर आना होगा |

Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024: (Re-Apply): मुख्यमंत्री बालिका इंटर प्रोत्साहन योजना ₹25000 दुबारा शुरू

अब दिए गए Report के आप्शन में Check Your Name In The List के आप्शन पर क्लीक अपनी Registration No.(12th) और Student Name(As per 12th Marksheet) :- डालकर Search के आप्शन पर क्लीक कर अपनी नाम की जाँच करना होगा.

Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024: (Re-Apply): मुख्यमंत्री बालिका इंटर प्रोत्साहन योजना ₹25000 दुबारा शुरू

लिस्ट में नाम होने के पश्चात पोर्टल के होमपेज पर दिए गए Students Click Here to Apply के आप्शन पर क्लीक करना होगा.

  • इसके बाद आपके सामने इसका दिशा निर्देश खुलकर आएगा जिससे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर एग्री के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024: (Re-Apply): मुख्यमंत्री बालिका इंटर प्रोत्साहन योजना ₹25000 दुबारा शुरू
  • अब आप सभी के सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा , जहां पर मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही-सही भरना होगा|
  • Bihar Board Inter Pass Scholarship 2024: (Re-Apply): मुख्यमंत्री बालिका इंटर प्रोत्साहन योजना ₹25000 दुबारा शुरू
  • अंत में आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करके इसका प्रिंट निकाल कर रख लेना है|

Step – 2

  • रजिस्ट्रेशन कंप्लीट होने के बाद आप सभी को यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा , जिसके माध्यम सेआप इसमें लॉक इन कर लें|
  • अब आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड पोर्टल पर डालकर लॉगिन कर लेने के बाद न्यू पेज ओपन होगा|
  • जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को अच्छे से भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है|
  • इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और आपको एक रसीद मिलेगा जिसे प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित अवश्य रख ले|

Bihar Board Matric Pass Scholarship 2024: Important Links

Check Name In List Click Here
Re-Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Home Page Click Here
Check Application Status Click Here
Join For My Channel Telegram| WhatsApp | YouTube
Age Calculator Click Here
Photo Resizer Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top